- 1st Day of Rajgir Training Prog
- By -    JDU Media Cell
- 01/22/2020
शून्य से शिखर तक संकल्पित हों कार्यकर्ता
बुधवार, 22 जनवरी 2020 को राजगीर कन्वेंशन सेंटर में जदयू के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। पार्टी के 423 मास्टर ट्रेनरों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में दल के नेता श्री आरसीपी सिंह तथा राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश ने संयुक्त रूप से किया। जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, प्रो. रणवीर नंदन, श्री ललन सर्राफ, श्री तनवीर अख्तर, राष्ट्रीय सचिव श्री रविन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस, श्री चंदन कुमार सिंह, श्री कामाख्या नारायण सिंह, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू नेत्री डॉ. सुहेली मेहता, डॉ. भारती मेहता, डॉ. रंजू गीता, श्रीमती अंजुमा आरा, श्रीमती श्वेता विश्वास समेत सभी क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी विधानसभा प्रभारी सम्मिलित हुए।
इस मौके पर अपने संबोधन में श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का संगठन बूथ स्तर पर स्थापित हो चुका है। आज बिहार के 72 हजार से अधिक बूथों पर हमारे बूथ अध्यक्ष और सचिव तैनात हैं, बूथ कमिटियां बन चुकी हैं, सभी विधानसभाओं में सांगठनिक सम्मेलन हो चुका है और अब हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की तैयारी कर रहे हैं। आज हम बड़े गौरव के साथ कह सकते हैं कि न केवल हमारे नेता सर्वश्रेष्ठ हैं, उनकी नीतियां, विचार और आदर्श सर्वश्रेष्ठ हैं बल्कि संगठन के मामले में भी हम किसी से पीछे नहीं।
श्री आरसीपी सिंह ने जोर देकर कहा कि न केवल नेता बल्कि हमारे कार्यकर्ता भी सर्वश्रेष्ठ हैं। दल के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में नेता हैं और यह दायित्व उन्हीं के कंधों पर है कि 2020 में फिर श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बने। उन्होंने कहा कि जिस तरह आपके नेता के नेतृत्व में बिहार ने शून्य से शिखर की यात्रा तय की है, उसी तरह सभी कार्यकर्ताओं को शून्य से शिखर तक जाने के लिए स्वयं को संकल्पित करना होगा।
शिविर के दौरान पार्टी की विचारधारा पर बोलते हुए राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने अपने 14 वर्षों के शासनकाल में किन विचारों पर चलकर बिहार का कायाकल्प किया है, यही सभी कार्यकर्ताओं को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले बिहार से बाहर ‘बिहारी’ शब्द का इस्तेमाल गाली की तरह होता था, हम बीमारू राज्य कहलाते थे, लेकिन श्री नीतीश कुमार के करिश्माई नेतृत्व में बिहार आज कई विकसित राज्यों से आगे है। बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं हों या आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं, किसान, छात्र, युवा और समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का उत्थान हो या शराबबंदी और जल-जीवन-हरियाली जैसे अभियान, बिहार आज ट्रेंड सेटर बन चुका है। विकास के सभी मानकों पर कभी सबसे पीछे रहने वाले बिहार का अनुसरण आज देश के बाकी राज्य कर रहे हैं।
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार ने आत्म और नेतृत्व विकास पर बोलते हुए कहा कि हम सभी के भीतर नेतृत्वक्षमता है, जिसका उपयोग हमें अपने नेता द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में करना चाहिए। प्रशिक्षण शिविर में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर श्री नियाज अहमद एवं श्री आर. कल्याण का प्रशिक्षण सत्र भी हुआ।