- Launching of JDU Membership Drive
- By -    JDU Media Cell
- 06/08/2019
जदयू के सदस्यता महाभियान का शुभारंभ
शनिवार, 8 जून को बिहार समेत देश भर में जदयू के सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। पटना स्थित जदयू मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने एक-दूसरे को प्राथमिक सदस्यता दिलाकर इसकी शुरुआत की। इसके उपरान्त 25-25 सदस्यों को प्राथमिक सदस्य बनाकर वार्ड नं. 9, पटना महानगर के अध्यक्ष श्री सोनू कुमार के हाथों श्री नीतीश कुमार एवं मुगांव पंचायत, प्रखंड डुमरांव, जिला बक्सर के अध्यक्ष श्री रामनिवास कुशवाहा के हाथों श्री बशिष्ठ नारायण सिंह सक्रिय सदस्य बने। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता श्री आरसीपी सिंह ने नालंदा जिला स्थित अपने गांव मुस्तफापुर से जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत की एवं इसके उपरान्त उन्होंने गया में सदस्यता अभियान का उद्घाटन किया। इसी दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जदयू के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर श्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में अभी जदयू के 50 लाख तथा दूसरे राज्यों में 16 लाख सदस्य हैं। हर वर्ष जदयू की सदस्यता बढ़ती जा रही है। 1994 में जॉर्ज फर्नांडीस के नेतृत्व में समता पार्टी गठित हुई थी। आज जरा हर बूथ और हर क्षेत्र में जदयू की ताकत का कोई विश्लेषण करा ले। तीन मार्च की संकल्प रैली को जदयू के समर्थकों ने किस तरह सफल बनाया, सबने देखा। लाखों की संख्या में लोग इस पार्टी के साथ हैं। हमारे समर्थक दूसरे तरह के हैं। एलायंस तय हो गया तो वे इधर-उधर देखते भी नहीं। उन्होंने कहा कि जदयू अलग तरह की पार्टी है। जदयू ने जो काम किया है उसका परिणाम हम दे पा रहे हैं। समाज में प्रेम, भाईचारा बढ़ाने, महिलाओं को सशक्त करने, वंचितों तथा हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए हमने काम किया है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कि जो भी लोग हमारे प्रशंसक व समर्थक हैं उनके लिए सदस्य बनने का यह एक अवसर है। उन्होंने प्रदेश संगठन को हिदायत दी कि सदस्यता अभियान के दौरान किसी की भी ज्वायनिंग मिलन समारोह के माध्यम से नहीं होगी। जिन्हें सदस्य बनना है वे फॉर्म भरें।
गौरतलब है कि जदयू का सदस्यता अभियान 8 जून से 5 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधानपार्षद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य पदाधिकारी, पार्टी एवं प्रकोष्ठों के जिला, प्रखंड, पंचायत तथा वार्ड प्रतिनिधि अपने-अपने बूथ पर 25 लोगों को सदस्यता दिलाकर खुद क्रियाशील सदस्य बनेंगे। जदयू के संविधान के मुताबिक पार्टी की सदस्यता तीन वर्षों के लिए होती है। पूर्व में 5 जून 2016 को वर्ष 2016-2019 के लिए सदस्यता दिलाई गई थी, जिसकी अवधि पूरी हो चुकी है। पिछली बार जदयू ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था और हासिल उससे अधिक किया। इस बार निश्चित तौर पर यह लक्ष्य पहले से अधिक बड़ा और देशव्यापी होगा क्योंकि श्री नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के बाद जदयू ने नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है और अब जदयू राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने की ओर अग्रसर है। ध्यान रखने की बात है कि जदयू निकट भविष्य में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है और इन राज्यों के बाद 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव की बारी है। इसे देखते हुए भी पार्टी अपने सदस्यता अभियान में कोई कोर-कसर नहीं रखेगी।