- Shri RCP Singh addressing the meeting
- By -    By JDU Media Cell
- 12/24/2018
बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान में जुटेगी जदयू
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व संसदीय दल के नेता श्री आरसीपी सिंह की अध्यक्षता में आज जदयू के संगठन प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं प्रदेश प्रवक्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में हाल ही में सम्पन्न हुए “सबल पंचायत - सक्रिय बूथ” अभियान की समीक्षा करने के साथ-साथ संगठन की भावी रणनीति एवं कार्यक्रमों पर विमर्श हुआ। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, राष्ट्रीय सचिव श्री रविन्द्र सिंह, श्री संजय वर्मा, श्री विद्यासागर निषाद, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन कुमार आर्य, श्री अनिल कुमार, श्री परमहंस कुमार, श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, श्री कामाख्या नारायण सिंह, श्री चंदन सिंह, श्री चन्द्रेश्वर चन्द्रवंशी, श्री विद्यानंद विकल के साथ ही विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, श्री गुलाम रसूल बलियावी, श्री नीरज कुमार, श्री ललन सर्राफ, विधायक श्री लक्ष्मेश्वर राय, श्री जीतेन्द्र सिंह, श्री बशिष्ठ सिंह, श्री मनीष कुमार, श्री रवि ज्योति, श्री प्रभुनाथ राम, मुख्य प्रवक्ता श्री संजय कुमार सिंह, युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार, महिला जदयू की अध्यक्ष श्रीमती कंचन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि अब जदयू का “बूथ जीतो चुनाव जीतो” अभियान शुरू होगा। संगठन प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों समेत पार्टी के सभी सक्रिय साथियों को इस मुहिम में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी है। हमें पंचायत और बूथ स्तर तक जदयू की जोरदार उपस्थिति दर्ज करानी है। इसके लिए जहां हमें अपने संगठन को और सुदृढ़ करना है, वहीं अपने नेता के विचारों और उनके नेतृत्व में हुए कार्यों को भी जन-जन तक पहुँचाना है। इसके लिए जिला और प्रखंड के साथ ही पंचायत स्तर पर भी लगातार बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में सामूहिक राय से निर्णय लिया गया कि हाल के महीनों में विभिन्न प्रकोष्ठों के लगातार हुए कार्यक्रमों व सम्मेलनों से पार्टी में जिस गति और ऊर्जा का संचार हुआ है, उसे और बढ़ाने के लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह के आसपास पार्टी का प्रमंडलीय सम्मेलन किया जाय। इन सम्मेलनों को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि अब जबकि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है, हमें यह सुनिश्चित करना है कि ना केवल जदयू की 17 सीटें बल्कि सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत हो। उन्होंने कहा कि हम सबको निजी स्वार्थ और आपसी मतभेद से ऊपर उठकर अपने नेता श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को मजबूत करना है।
बैठक में सभी संगठन प्रभारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सबको उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही भोज का भी आयोजन किया गया।