- Shri Nitish Kumar with Shri Narendra Modi in Motihari
- By -    JDU Media Cell
- 04/10/2018
मोतिहारी में ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’
मोतिहारी में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम - ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ - में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शामिल हुए। राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक, उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान, श्री राधामोहन सिंह एवं सुश्री उमा भारती सहित कई गणमान्य इस खास मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 20,000 स्वच्छाग्रही सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। चंपारण सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और देश की जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री के भाषण से पहले बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को संबोधित किया और कहा कि गांधी जी ने सत्याग्रह के साथ स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया था।
अपने संबोधन में श्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकास के साथ-साथ देश में शांति और सद्भाव भी जरूरी है। स्वच्छता अभियान के साथ-साथ हमें शांति और सद्भावना का संदेश देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर नई पीढ़ी के 10 से 15 प्रतिशत लोग भी गांधी जी के विचारों को अपना लेंगे तो देश में शांति स्थापित हो जाएगी। आज के तनाव और हिंसा के माहौल में शांति काफी जरूरी है। हम सबको एक-दूसरे की इज्जत करने की भी जरूरत है। इससे ही देश विकास की ओर अग्रसर होगा। तनाव और टकराव से देश आगे नहीं बढ़ सकता। कार्यक्रम के दौरान श्री नीतीश कुमार ने शिक्षा पर भी जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि स्वच्छता पर आजादी के बाद ठीक से अमल नहीं हुआ। गांधीजी के बाद स्वच्छता को आगे किसी ने ठीक से उठाया तो वे लोहिया थे। हमें स्वच्छता के लिए समर्पित होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमने बिहार में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसके अलावा हर घर नाली व स्वच्छ पेयजल को लेकर भी हमने अभियान चलाने का काम किया है। स्वच्छता को लेकर अभियान से ही प्रगति होगी। बिहार के स्कूलों में गांधी जी के विचारों से नयी पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा। स्कूलों में उनकी कथाएं पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार एवं श्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में बिहार ने जो कर दिखाया, उससे सभी के हौसले बुलंद हैं। स्वच्छता अभियान को लेकर बिहार की सजगता और तत्परता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार जल्द ही स्वच्छता का दायरा बढ़ाकर राष्ट्रीय औसत पाने में सफल हो जाएगा।