- Bihar Prithvi Diwas
- By -    JDU Media Cell
- 08/09/2020
लक्ष्य 2.51 करोड़ पौधे, उपलब्धि 3.47 करोड़
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 09 अगस्त 2020 को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के आर. ब्लॉक पथ पर आयोजित राज्यस्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत ‘पाटली’ पौधे का रोपण किया। इसके साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 9 अगस्त 2020 तक 2.51 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया, जिसका समापन मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण कार्य के द्वारा हुआ। राज्य में पर्यावरण संतुलन के लिए हरित आवरण बढ़ाने का कार्य आगे भी जारी रखने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।
ध्यातव्य है कि वर्ष 2020 में मानसून सीजन में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त 2020 को एक दिन में 2.51 करोड़ पौदे लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों, परिवारों तथा संस्थाओं को शामिल किया गया, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक साथ लोगों के इकट्ठा होने तथा अच्छे मानसून को देखते हुए पौधारोपण रणनीति में बदलाव किया गया और पौधारोपण का कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से शुरू कर दिया गया और 9 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा वृक्षारोपण कार्य से इसका औपचारिक समापन हो गया। बड़ी बात यह रही कि 9 अगस्त तक 2.51 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को तो प्राप्त कर ही लिया गया, साथ ही इस दिन तक 3.47 करोड़ पौधारोपण किए जा चुके हैं। इस कार्य में काफी संख्या में जनसहभागिता हुई। राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास शुरू किए गए और इस कार्य को गति देने के उद्देश्य से वर्ष 2012 में ‘हरियाली मिशन’ की स्थापना कर इसके तहत पिछले वर्ष तक 22 करोड़ पौधे लगाए गए। 26 अक्टूबर 2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गई जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य एक प्रमुख अवयव है।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी एवं पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव समेत कई वरीय पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद रहे।