- Shri RCP Singh in Virtual Sammelan
- By -    JDU Media Cell
- 07/30/2020
नीतीश कुमार को फिर मिलेगा जनता का आशीर्वाद
जदयू के विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन का आज शानदार समापन हुआ। लगातार तेरह दिनों तक चले इस सम्मेलन में हर दिन बड़ी संख्या में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता जुड़े। राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) व राज्यसभा में दल के नेता श्री आरसीपी सिंह के नेतृत्व मेंआजधमदाहा, मधेपुरा, बाबूबरही, नरकटिया एवं ढाका विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन हुआ। उनकी टीम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री नीरज कुमार, परिवहन मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, सांसद श्री चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक श्री अभय कुशवाहा तथा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा शामिल रहीं। इन सभी सम्मेलनों का संचालन जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने किया।
इस दौरान अपने संबोधन में श्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर जिले के लिए काम किया है और उसे नई पहचान दी है। उन्होंने जब भी सोचा बड़ा सोचा और सबके लिए एक समान सोचा। न्याय के साथ विकास के मार्ग में आने वाली हर बाधा का उन्होंने पूरी मजबूतीसे सामना किया और उस पर विजय हासिल की। अनगनित विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक अभियानों से उन्होंनेबिहार के गौरव में अभूतपूर्व वृद्धि की। जल-जीवन-हरियाली अभियान को ही लें तो यह आगे की सोच का कार्यक्रम है। हमें अपने नेता के कार्यों पर गौरव होना चाहिए। बिहार की जनता उन्हें एक बार फिर झोली भरकर आशीर्वाद देगी, इसमें कोई दो राय नहीं।
श्री आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 7 अगस्त को निर्धारित मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए दल के साथियों के साथ हीउनमें आस्था रखने वाले तमाम लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ें। साथ ही, उनके 2.51 करोड़ पौधे लगाने के संकल्प को पूरा करने में सभी साथी योगदान दें और कम-से-कम दो पेड़ जरूर लगाएं।
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री नीरज कुमार ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने कोरोना की महाआपदा में बिहार का राजकोष आपदापीड़ितों को अर्पित कर दिया। यहां बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले 15 लाख 30 हजार 861 लोग रहे। यही वजह रही कि वे और उनके परिजन संक्रमण से बच पाए। अन्यथा स्थिति भयावह होती।
वर्चुअल सम्मेलन को परिवहन मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, सांसद श्री चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, विधायक श्री अभय कुशवाहा, प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा एवं जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने भी संबोधित किया।
ध्यातव्य है कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य श्री बशिष्ठ नारायण सिंह की टीम ने आज बिहारशरीफ एवं हरनौत,ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की टीम ने नालंदा एवं हिलसातथालोकसभा में दल के नेता श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की टीम नेगोह, हिसुआ, गोविन्दपुर, मोकामा एवं बाढ़विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल सम्मेलन किया।