- CM during Video Conferencing
- By -    JDU Media Cell
- 05/23/2020
आप सब लोग बिहार में ही रहिए...
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 22 और 23 मई को 10-10 जिलों के 20-20 क्वारंटाइन केन्द्रों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जायजा लिया और वहां रह रहे प्रवासियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सरकार का संकल्प दोहराया कि सभी को बिहार में ही रोजगार दिया जाएगा। सरकार इसके लिए पूरी व्यवस्था कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग बाहर जाकर कार्य कर रहे थे, उन्हें वहां कष्ट झेलना पड़ा। हमारी इच्छा है कि आप सब लोग बिहार में ही रहिए। आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बनें। किसी को कष्ट न हो, सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है। हम हमेशा आप की ही चिन्ता करते हैं।
बहरहाल, मुख्यमंत्री ने क्वारंटाइन केन्द्रों में शौचालय, पेयजल, रसोईघर, लोगों के रहने की व्यवस्था एवं केन्द्रों की साफ-सफाई का किया बारीकी से अवलोकन किया। प्रवासियों ने क्वारंटाइन केन्द्रों की व्यवस्था को सराहा और कहा कि अब वे बिहार में रहकर ही काम करना चाहते हैं। सबकी बातों को सुनने के क्रम में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जो इस प्रकार हैं:
• क्वारंटाइन केन्द्रों पर आवासित प्रवासियों का पूर्ण सर्वे कराएं। उनके पूर्व के रोजगार की जानकारी लें ताकि उन्हें यहां रोजगार देने में सुविधा हो।
• हमारा दायित्व है कि सबको रोजगार मिले। अपना खुद का व्यवसाय करने वाले को सरकार हरसंभव मदद करेगी।
• सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा दें। उदाहरण के तौर पर मुजफ्फरपुर क्षेत्र में चमड़ा, जूता उद्योग तथा कपड़ा उद्योग की अपार संभावानाएं हैं।
• बाहर से आ रहे प्रवासी जो बिजली के कार्य में दक्ष हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार राज्य पावर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड कार्रवाई करे।
• क्वारंटाइन केन्द्र में रह रहे जिन प्रवासियों का बिहार में नहीं हो खाता, उनका खाता खुलवाएं। आधार एवं राशन कार्ड नहीं बना हो, तो वो भी अविलंब बनवाएं।