मानव-श्रृंखला: प्रतिबद्धता का अभूतपूर्व प्रकटीकरण
श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध बिहार ने मानव-श्रृंखला के रूप में अपनी प्रतिबद्धता का दो-दो बार अभूतपूर्व प्रकटीकरण किया। पहली बार 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी के समर्थन में चार करोड़ से ज्यादा लोग जुटे तो दूसरी बार 21 जनवरी 2018 को दहेज और बाल विवाह के विरोध में ये आंकड़ा पांच करोड़ तक पहुंच गया। अपने नेता के आह्वान पर किसी राज्य के इस तरह उमड़ पड़ने का दूसरा उदाहरण नहीं। विश्व रिकॉर्ड तो पहली मानव-श्रृंखला में ही बन गया था। दूसरी बार बिहार ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा।