अर्थव्यवस्था
2005-06 में बिहार का योजना-आकार 4379 करोड़ रुपए था, जो 2017-18 में बढ़कर 80 हजार करोड़ हो गया। यानि योजना आकार में 18 गुना वृद्धि। कुल बजट (योजना-गैर योजना मद) की बात करें तो उसमें भी इस दरम्यान शानदार वृद्धि हुई। 2005-06 में बिहार का कुल बजट करीब 18 हजार करोड़ का था, जो 2017-18 में बढ़कर 1.60 लाख करोड़ का हो गया है।