अल्पसंख्यकों के लिए ‘वोटबैंक’ से ऊपर की सोच
हमारी पार्टी ने अल्पसंख्यकों को कभी वोटबैंक नहीं समझा। चाहे मदरसों का विकास हो, किशनगंज में मुस्लिम यूनीवर्सिटी का मामला हो, कब्रिस्तानों की घेराबंदी हो, भागलपुर के दंगापीड़ितों को न्याय दिलाना हो या विभिन्न सदनों में भागीदारी हो – हमने कहके नहीं, करके दिखाया है। पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाई है।